शिक्षा का अधिकार डेस्क। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की गई। इंटरमीडियट में परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.10 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 रहा। वहीं हाईस्कूल परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 90.77 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.20 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण 99.25 प्रतिशत रहा।
जनपद हरिद्वार में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के साथ साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल के बालक बालिकाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अली की बिटिया जैनब फातिमा ने सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर 2 से इंटरमीडिएट परीक्षा में 87.6% अंको से कक्षा में प्रथम स्थान एवं पूरे कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बचपन से ही पढ़ने में होशियार जैनब ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। हाइस्कूल की परीक्षा में जैनब ने उम्दा प्रदर्शन किया था। पत्रकार तनवीर अली वर्तमान में प्रेस क्लब के प्रचार सचिव हैं तथा पत्रकारों की बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से जुड़े हैं। उनकी बेटी की सफलता पर nuj के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, महामंत्री डॉ शिवा अग्रवाल एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने बधाई दी है।