हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में आज समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों को गढ़वाली में प्रार्थना एवं लोक नृत्य करवाया गया। बच्चों को उत्तराखंड के वाद्य यंत्र, रिश्ते नाते, फूल और फलों के बारे में बताया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता रानी चंदोला ने बताया कि बच्चे गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। आज के इस दिवस पर दारा सिंह, श्रीमती नीतू पांगती, इंद्रायणी आदि उपस्थित रहे।