शिक्षा का अधिकार डेस्क। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की गई। इंटरमीडियट में परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.10 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 रहा। वहीं हाईस्कूल परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 90.77 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.20 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण 99.25 प्रतिशत रहा।
जनपद हरिद्वार में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के बालक बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रदेश स्तर पर यहां के 6 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। कॉलेज के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि हाइस्कूल में 5 छात्र एवं इंटरमीडिएट में 1 छात्र ने वरीयता सूची में स्थान पाया है।