हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक नंबर 5 में आज जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विद्यालय में भवन उपलब्धता को लेकर प्रधानाध्यापक से बातचीत की।
विदित हो कि ज्वालापुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 5 में एक लंबे समय से विद्यालय के भवन को लेकर विवाद चला आ रहा है। गत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में विस्तार से यह मुद्दा प्रकाशित हुआ था। विदित हो कि विद्यालय जहां संचालित है उसके स्वामित्व पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। विद्यालय की भूमि को अपना बताने वाले कुछ लोग वहां किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। स्थिति इतनी विकट है कि गर्मी सर्दी बरसात में बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ना पड़ता है। ऐसा नहीं कि यह ममला पहली बार उठा हो इससे पूर्व भी कई अधिकारी इस विद्यालय का निरीक्षण कर चुके हैं। पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। विद्यालय में शौचालय, रसोई कमरे कुछ नहीं है बस एक टीन शेड से पूरा स्कूल संचालित हो रहा है। जांच की कड़ी में आज जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी विद्यालय पहुंचे तथा सभी पत्राचार, जांच रिपोर्ट आदि के साथ विद्यालय प्रधानाध्यापक तारिक हुसैन अनवर को कार्यालय तलब किया है। इस अवसर पर विपिन सैनी, संकुल प्रभारी राजेश खन्ना आदि उपस्थित रहे।
तो तिरपाल के नीचे बैठ सकेंगे बच्चे
————
मौके पर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा आशुतोष भंडारी ने उभय पक्षों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को पेड़ के नीचे बैठे देखा तो उनको भी स्थिति दयनीय लगी। फिलवक्त विद्यालय में तिरपाल लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।