हरिद्वार। उत्तराखंड में करवा चौथ के अवसर पर शिक्षा विभाग या राज्य सरकार द्वारा स्कूल बंद करने का कोई आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है। हालांकि शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षिकाओं को इस दिन विशेष अवकाश प्रदान किया जा सकता है। संगठनों की मांग पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। पूर्व में भी करवाचौथ के अवसर पर विभाग में कार्यरत महिलाओं के लिए अवकाश घोषित किया जा चुका है। महिलाएं कल के अवकाश को लेकर खासा उत्साहित हैं। कुछ विद्यालयों में विवेकाधीन अवकाश रखा गया है जबकि कुछ शिक्षिकाओं ने खुद के अवकाश के उपभोग का मन बनाया है।