राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 25 में हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

हरिद्वार। विप्रो कंपनी के सहयोग से आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 में निर्मल आश्रम ऑय इंस्टिट्यूट ऋषिकेश के सौजन्य से आँख एवं दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की जांच की गयी।
विप्रो कंपनी के एचआर हेड अरविन्द चौहान एवं प्लांट हेड शरद सक्सेना ने बताया की विप्रो कंपनी जनसरोकारों के प्रति हमेशा समर्पित रहती है। कंपनी सीएसआर के तहत विप्रो ने विभिन्न विद्यालयों में संसाधनों की पूर्ति का काम किया है। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 25 में आज निर्मल ऑय इंस्टिट्यूट ऋषिकेश के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय के लगभग 150 बच्चों की आँखों एवं दाँतों का परीक्षण किया गया एवं आवश्यकता के अनुसार उनको दवाई दी गयी। निर्मल ऑय हॉस्पिटल की और से डॉ. ओमकार सिंह, डॉ. प्रीति, कमल दीप कौर, मोना, वसीम खान आदि उपस्थित रहे वहीँ विद्यालय की और से प्रधानाध्यापक श्रीमती रमा वैश ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की और से रवि कुमार गोस्वामी, रीना कुकरेती, गायत्री मनवाल, परिधि पुरोहित आदि उपस्थित रहे। विप्रो की और से उदय प्रताप सिंह, प्रीतम, शुभांकर एवं धीरज पांडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *