शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर एवं शिक्षिका द्वारा गलत काम करने का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया के इस दौर में हेडमास्टर की यह हरकत जमकर वायरल हो रही है। ग्रामीणों ने शक के आधार पर स्कूल में कैमरा लगाकर स्टिंग किया है।
चित्तौड़गढ़ जिले के स्कूल में कार्यवाहक हेडमास्टर और महिला टीचर की अश्लील हरकतें कैमरे में कैद हो गई। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन भी ले लिया। मामला जिले के गंगरार ब्लॉक में खेड़ा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल का है। स्कूल का कार्यवाहक हेड स्कूल की शिक्षिका के साथ गलत हरकत कर रहा था। तभी घटनाक्रम का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया। प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड और महिला टीचर को निलंबित कर दिया।
बताते हैं कि प्रिंसिपल का यह रवैया पिछले कई दिनों से जारी था। जब उसे पहले भी ऐसा नहीं करने के लिए समझाया गया तो वह अपनी हैसियत और उच्च स्तरीय संपर्क की धौंस देता था। यही नहीं, वह उल्टे ग्रामीणों को ही डरा देता था। जानकारी में सामने आया कि संस्था प्रधान की इस हरकत को कैद करने के लिए ग्रामीणों ने ही स्कूल में खुफिया कैमरा लगाया था। इस बात से अनजान हेडमास्टर की गंदी करतूत का इस बार पर्दाफाश हो गया।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया। इस मामले में तत्काल प्रभाव से संस्था प्रधान और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी बना दी हैं।