हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में आयोजित ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का कल समापन हो गया जिसमें हरिद्वार चैंपियन बना। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में आयोजित चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी हरिद्वार स्केटिंग अकादमी को मिली। रनरअप ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर के नाम रही। प्रथम रनरअप ट्रॉफी क्रिप्टो स्केटिंग अकादमी देहरादून और मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की को मिली। स्कूल के निदेशक अजय जैन की ओर से खिलाड़ियों की पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा का उत्सव था, बल्कि पूरे भारत के युवा खिलाड़ियों को एक साथ लाने का माध्यम भी बना। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। सभी विजेता नहीं होते पर प्रतिस्पर्धा से कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। हरिद्वार रोलर स्केटिंग अकादमी के संचालक शांतनु मांगलिक ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी को बधाई दी। श्री मांगलिक ने कहा कि हम अपने बच्चों को अपना सौ फीसदी देते है प्रयास करते हैं कि उन्हें बढ़िया प्रैक्टिस कराई जाए इसी का प्रतिफल है कि हर आयु वर्ग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।