हरिद्वार। एक नामी स्कूल के शिक्षक को बुलट से पटाखे छोड़ना भारी पड़ गया। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर कानूनी कारवाई करते हुए हवालात की हवा खिलाई और चालान भी काटा। इसके साथ ही गुरुजी को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया।
घटना सोमवार की रात की है, जब संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल के लिए गंगनहर कोतवाल आरके सकलानी गश्त पर थे। इसी दौरान एक बुलेट सवार सड़क पर पुलिस की बगल से बुलेट से पटाखे चलाते हुए आगे निकला। पुलिस ने बुलेट सवार को मौके पर ही रोककर जब पहचान पूछी तो पता चला कि चालक पेशे से एक शिक्षक है। पुलिस ने आरोपित शिक्षक सिद्धार्थ चौधरी पुत्र अश्विनी कुमार निवासी रामनगर को अनुशासनहीनता दिखाने पर न सिर्फ हवालात के दर्शन कराये बल्कि जुर्माना लगाकर बाइक को भी सीज किया।