हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने आज नवागत खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद से शिष्टाचार भेंट की एवं उनके आगमन पर बधाई दी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा के मुद्दों पर मन्त्रना की तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
काबिलेगौर है की गत शनिवार को विकासखंड बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी पद पर बृजपाल सिंह राठौर ने ज्वाइन किया था। आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने उनसे उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अमर क्रांति, महामंत्री चंद्रकांत बिष्ट एवं जिले के पदाधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया। श्री राठौर ने कहा कि सभी साथ मिलकर शैक्षिक उन्नयन का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक की यदि कोई भी समस्या है तो वह निःसंकोच उनके पास आ सकता है। उन्होंने कहा की अध्यापक पूर्ण मनोयोग से अपना कार्य करें। हम सभी का लक्ष्य बच्चों को अनुकूल वातावरण देकर बेहतर अधिगम कराना है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। अवगत कराया गया कि एसोसिएशन शिक्षकों की समस्यायों के साथ शैक्षिक उन्नयन एवं शिक्षा के मुद्दों पर लगातार काम करती आ रही है और आगे भी सभी साथी एकजुट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार, उपाध्यक्ष डॉ. शिवा अग्रवाल, संगठन मंत्री रवि कुमार गोस्वामी, उप मंत्री शरद भारद्वाज, संरक्षक अमरीश कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, तेजप्रकाश, मनोज सहगल, प्रभात कौशिक, अतुल कुमार, विनोद पोखरियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।