डीईओ से मिले राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारी, पदोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से उनके रोशनाबाद स्थित कार्यालय में मुलाकात कर शिक्षकों की पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा आशुतोष भंडारी से कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नति की मांग की जा रही है किंतु इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिस कारण छात्रों, विद्यालयों और शिक्षकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि शिक्षकों की स्थाईकरण की फाइलें, चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान की फाइलें भी कार्यालय में लंबित पड़ी हुई है जिनका निराकरण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी मांग की की वर्तमान सत्र हेतु अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर जो भी स्थानांतरण होने हैं उनके लिए पात्र शिक्षकों की सूची और स्पष्ट रिक्तियों को यथाशीघ्र सार्वजनिक किया जाए। जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों के वेतन से हर महीने गोल्डन कार्ड के नाम पर मोटी धनराशि वसूल की जा रही है लेकिन शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके वेतन लेवल के अनुरूप अस्पतालों में इलाज व सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है उन्होंने कहा की या तो शिक्षक कर्मचारियों को उनके लेवल के अनुसार इलाज की सुविधा दी जाए अन्यथा गोल्डन कार्ड के नाम पर हर महीने वेतन से होने वाली कटौती बंद की जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 42 विकासखंड बहादराबाद एवं विद्यालय नंबर 23 कनखल का विलय न किया जाए बल्कि उनको अन्यत्र शिफ्ट किया जाए, ताकि विद्यालय बचे रहे और स्वीकृत पद कम ना हो इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया की एस0एम0सी0 के खाते जीरो होने पर बैंकों द्वारा पेनल्टी लगाकर धनराशि वसूल की जा रही है जो की सही नहीं है क्योंकि अध्यापक किस मद से बैंक की पेनल्टी की भरपाई करेंगे अतः बैंकों को स्पष्ट आदेश जारी किया जाए की एस.एम.सी. के खाते शून्य होने पर भी पेनल्टी ना लगाई जाए और आज तक विद्यालयों से जो पेनल्टी वसूली गई है उसको विद्यालय को वापस किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगो के संबंध में वार्ता की गई जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उनका यथाशीघ्र उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. शिवा अग्रवाल की पुस्तक यादों के दस्तखत भी जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट की गई।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य, डॉ. शिवा अग्रवाल, शरद भारद्वाज, अमर क्रांति अनिल शर्मा जाहिद आलम, कुलदीप सिंह, विजय सिंह, विपिन सचान भरत सिंह, अजय कुमार, अमरीश चौहान, तेज प्रकाश सहित तमाम अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *