क्लीन एंड ग्रीन इंडिया का सन्देश देते हुए द विनिंग एज सोसाइटी ने निकाली साइकिल रैली, नशा मुक्ति एवं फिटनेस जागरूकता आज कि आवश्यकता

हरिद्वार ( डॉ. शिवा )। द विनिंग एज सोसाइटी के तत्वावधान में आज क्लीन एंड ग्रीन इंडिया, नशा मुक्त समाज तथा फिटनेस जागरूकता को लेकर  साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया जिसमें आई.एम.ए. सहित विभिन्न साइक्लिस्ट ग्रुप्स ने हिस्सा लिया। रैली समाप्ति पर हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया।

द विनिंग एज संस्था की और से आयोजित तीसरी साइक्लोथॉन में आज शहर भर के साइक्लिस्ट ग्रुप्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स सहित अन्य जागरूक लोगों ने हिस्सा लिया। रैली का शुभारम्भ संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती विभूति राज्यलक्ष्मी जंदेव, संस्थापक कुंवर प्रशांत जंदेव एवं लुमिनस की और से एवीपी एच. आर. आराधना दुबे ने रिबन काटकर किया। अपने सम्बोधन में श्रीमती विभूति ने कहा कि संस्था क्लीन एंड ग्रीन इंडिया थीम पर दो दशक से कार्य कर रही है। संस्था कि और से आयोजित होने वाली यह तीसरी साइकिल रैली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खासकर मैदानी जिलों कि आबोहवा खराब होती जा रही है। युवाओं में बढ़ता स्क्रीन टाइम एवं नशे कि आदत ने उनको फिटनेस के प्रति उदासीन किया है। श्रीमती विभूति ने कहा कि हम सभी जागरूक हों एवं फिटनेस को सुधारकर एक स्वस्थ भारत का निर्माण करें। श्रीमती आराधना दुबे ने कहा कि हमें अपने परिवेश को प्रदूषण से दूर रखना है। हम खुद को प्रेरित करें कि महीने या पंद्रह दिन में एक बार वाहन का प्रयोग न करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवा अग्रवाल ने किया। रैली गुरुनानक घाट से शुरू होकर प्रेमनगर चौक, गौतम फॉर्म, दादू बाग, कृष्णानगर, सिंहद्वार, आर्य नगर, शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, गोविंदपुरी से होते हुए गुरुनानक घाट पर सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम में  लुमिनस की सीनियर मैनेजर एचआर श्रीमती साक्षी चौहान, पंकज सपड़ा, पूर्णिमा, श्रीमती मंजू मेहता आदि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस रैली में बृजेश उपाध्याय, आशु चौधरी, आराधना दुबे, साक्षी चौहान, पूर्णिमा, पंकज, मंजू मेहता, पूजा वालिया, दीप्ति श्रीमाली, शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, तेज प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ. अखिलेश आर्यवृत्त मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अर्चना सिंह, मीशा कपूर, डॉ. संगीता मदान, डॉ. राकेश भूटानी, अनुराग मंगला, राहुल अरोड़ा, अरुण आदि का विशेष सहयोग के लिये आभार जताया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *