टिहरी गढ़वाल। 37 गांव को अपने भीतर समाहित करने वाली 260 वर्ग मीटर गहरी एवं 42 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली टिहरी झील को बाप बेटों ने तैरकर पार कर लिया। बिना लाइफ जैकेट के 52 वर्षीय पिता अपने दो बेटों के साथ टिहरी बांध की झील में तैरकर अपना ही पिछला रिकार्ड़ तोड़ने उतरे। टिहरी के मोटना गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत (52) और उनके दो बेटों ऋषभ (23) और पारस (18) ने इतिहास रच दिया।
इस बार पिता बेटों ने 18 किलोमीटर तक तैराकी करके अपने पिछले रिकॉर्ड को 3 किलोमीटर तक और बेहतर कर दिया। पहली बार टिहरी बांध झील में उनके साथ उतरे टीएचडीसी के जूनियर ऑफिसर हरीश गिरि ने कोटी कॉलोनी से छाम (कंडीसौड़) तक लगभग 18 किलोमीटर की दूरी तय कर रिकार्ड बनाया. स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं और ढोल बजाकर स्वागत किया। कोटी कॉलोनी से छाम कंडीसौड़ तक सबसे पहले पहुंचने वाले टीएचडीसी में जूनियर ऑफिसर हरि गिरी (46) ने 18 किलोमीटर की दूरी महज 8 घंटे तैरकर कर पूरी कर ली। पिता-पुत्रों ने करीब 9 घंटे में यह यात्रा पूरी कर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है।