कोटाबाग ब्लॉक में वन भूमि पर बने सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा। इन विद्यालयों में फैब्रिकेटेड शौचालय बनाए जाएंगे। शासन से इसके लिए 27 लाख 56 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति मिली है। वन भूमि पर बने सरकारी विद्यालयों के लिए फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण किया जाएगा। विद्यालयों में शौचालय नहीं होने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। शिक्षा विभाग ने शासन को फैब्रिकेटेड शौचालय बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग अब ग्रामीण निर्माण विभाग की मदद से जिले के 26 विद्यालयों में फैब्रिकेटेड शौचालय बनाएगा।