हरिद्वार। मामला लोहाघाट का है। जहां कार्यरत इंजीनियर जय प्रकाश अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका खो गई है। सेवा पुस्तिका को काफी ढूंढा गया पर नहीं मिली। सेवा पुस्तिका को ढूंढने का अनोखा तरीका खोजा गया है। अधिशासी अभियंता लोहाघाट के नाम से एक पत्र जारी किया गया तथा कहा गया कि अब देवता ही न्याय करेंगे। इसलिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों से 17 मई को दो मुट्ठी चावल घर से लाने होंगे। इन चावलों को मंदिर में रखना होगा। सभी को चावल जमा करने का निर्देश दिया गया है। वायरल पत्र प्रदेश में चर्चा का विषय बना है।