जिले के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को बार-बार घंटी बजाकर पानी पीने की याद दिलाई जाएगी। भीषण गर्मी में हीट वेव की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा पठन-पाठन की समयावधि में भी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।
नैनीताल के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एचबी चंद की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के पठन-पाठन की समयावधि यानि स्कूल टाइम में बदलाव किया जाए। इसके अलावा गर्मी के इस सीजन में छात्र-छात्राओं को बार-बार पानी पीने की याद दिलाने के लिए नियमित अंतराल पर वाटर बेल बजाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हीट वेव से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल प्रबंधनों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।