हरिद्वार। विद्यालयों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिक्षकों ने अपने प्रयासों से बच्चों को सर्दी के कपड़े वितरित कर सराहनीय कार्य किया है।
इस वक़्त उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। विभाग द्वारा बच्चों के लिये जूते, यूनिफार्म एवं बैग आदि की व्यवस्था की जाती है। हर वर्ष शिक्षक संस्थाओं से संपर्क कर स्वेटर जुराब आदि वितरित कराते हैं वहीं कुछ शिक्षक स्वयं के प्रयासों से ऐसा करते हैं।
आज इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाण्ड गांव में बच्चों को स्वेटर एवं टोपी आदि वितरित की गयी। डांडी प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी अमर क्रांति, सहायक अध्यापक ओमवीर, वहीं खाण्ड गांव में प्रधानाध्यापक अमित चतुर्वेदी और सहायक अध्यापक सुन्दर पाल की और से इस कार्य में सहयोग किया गया।