हरिद्वार। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज ( प्रभारी संस्कृत शिक्षा निदेशक ) को भारतीय रेडक्रॉस समिति, उत्तराखंड का उपाध्यक्ष चुना गया है। आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। विदित हो कि डॉ. आनंद भारद्वाज सरकारी सेवा के साथ लेखन एवं समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैँ। श्री भारद्वाज को रेडक्रॉस की जिम्मेदारी मिलने से शिक्षा विभाग, सामाजिक राजनैतिक क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।