सफलता के लिये अनुशासन, कड़ी मेहनत एवं समर्पण की आवश्यकता : डॉ. शिवा

एस.एम.एस.डी. कॉलेज कनखल में हुआ कैरियर शाला रोल मॉडल संवाद कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार ( पूजा अग्रवाल )। शिक्षा व्यक्तित्व का निर्माण करती है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अनुशासन, कड़ी मेहनत और समर्पण की जरुरत होती है। बच्चे अपनी क्षमता को समझें और आगे बढ़ने के लिये निरंतर प्रयासरत रहें। यह बात लेखक, शिक्षक एवं मोटिवेटर डॉ. शिवा अग्रवाल ने एसएमएसडी कॉलेज कनखल में आयोजित कैरियर शाला कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही।

श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में कैरियर शाला रोल मॉडल संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अथिति इसी कॉलेज के पूर्व छात्र शिक्षक एवं पत्रकार डॉ. शिवा अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. शिवा ने कहा कि आज संचार के माध्यमों ने चीजों को बहुत आसान कर दिया है। बच्चों को अपना कैरियर चुनने में उतनी दिक्कत नहीं होती। उन्होंने विद्यालय से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा करते हुए प्राइमरी स्कूल से एक लेखक एवं शिक्षक तक कि अपनी यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व निर्माण करती है शिक्षक का मकसद सिर्फ नौकरी प्राप्त करना ही नहीं। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के जरिये बच्चों को लक्ष्य कि और अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया। डॉ. शिवा ने कहा कि बच्चे अपने अध्ययन काल में जी तोड़ मेहनत करें और जो उनका दिल कहता है वो करें। उन्होंने स्पोर्ट्स, स्टार्ट अप एवं अन्य उदाहरण के जरिये बच्चों को प्रेरित किया। सत्र के दौरान बच्चों ने विभिन्न सवाल भी पूछे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं विद्यालय कि प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं खड़खड़ी शाखा के प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव पंत ने डॉ. शिवा का शाल एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का संयोजन कर रहे अलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर श्वेता ने कार्यक्रम का परिचय दिया तथा बच्चों से अपने शैक्षिक एवं वर्तमान तक की प्रोफेशनल यात्रा साझा की। उन्होंने बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया। इस अवसर पर श्रीमती रुपाली, श्रीमती रश्मि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के. एन. जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *