हरिद्वार / देहरादून । कला शिक्षक मंच हरिद्वार के रचनात्मक कैलेंडर 2025 का शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एस.बी. जोशी द्वारा विमोचन किया गया।
शिक्षा निदेशालय सभागार में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक श्री जोशी ने कहा कि शिक्षकों की यह पहल अत्यंत रचनात्मक है एवं बहुत आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य बच्चों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, जिला अध्यक्ष हरिद्वार हरेंद्र सैनी, जिला मंत्री रविंद्र रोड, कला संयोजक सुखदेव सैनी, सहसंयोजक विकास शर्मा, दीपक बगासी सहित विभिन्न जनपदों से आए कला शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर निदेशक द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।