हरिद्वार। शिक्षकों ने स्थानांतरण के उपरांत भी नये विद्यालयों में ज्वाइन नहीं किया। उपशिक्षा अधिकारी बहादराबाद ने मामले का संज्ञान लेते हुए 6 शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया है अन्यथा कार्यवाही कि चेतावनी दी है।
उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बृजपाल सिंह राठौर ने पत्र में निर्देशित किया कि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) हरिद्वार के आदेश 31 जुलाई, 2024 के द्वारा अनुरोध/अनिवार्य स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप 06 शिक्षकों ने स्थानान्तरित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। स्थानान्तरण से छूट अथवा आवंटित विद्यालय में संशोधन हेतु उपलब्ध कराये गये शिक्षकों के प्रत्यावेदनों का निस्तारण करते हुए सम्बन्धित शिक्षकों को तत्काल स्थानान्तरित विद्यालय हेतु कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु शिक्षक कार्यमुक्त नहीं हो सके।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी ने कार्यमुक्त न होने के स्पष्ट कारणों सहित दिनांक 12 फ़रवरी को कार्यालय में स्वंय उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने की दशा में कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।