हरिद्वार ( डॉ. शिवा अग्रवाल )। बाल दिवस के अवसर पर आज स्कूलों में कार्यकमों की धूम रही। विभिन्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।
राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला में शिक्षकों ने छात्रों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर उपशिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने टांटवाला पहुंचकर बच्चों के बीच समय बिताया तथा बाल मेला कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा की आज का दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को समर्पित है। आज उनका जन्मदिन है। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा बुलाते थे। चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उनका जन्मदिन बालदिवस के रूप में मनाते हैँ। प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैँ उन्हें पढ़ लिखकर देश का निर्माण करना है। उन्होंने कहा की बच्चे महापुरुषों के बताये रास्तों का अनुसरण करें। बाल मेला कार्यक्रम में बच्चों ने आज विभिन्न खाद्य वस्तुओं के स्टॉल लगा रखे थे। उपशिक्षा अधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाई पकौड़ी खरीदकर चखी। उन्होंने बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर रा.उ.मा. विद्यालय टांटवाला के प्रभारी देवेंद्र कुशवाहा, प्रभारी बीआरसी मुकेश सिंह, अध्यापक रियाज अली, मनोज नौटियाल, शकुन सिंह, संगीता शर्मा, स्वाति, ललिता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।