देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को मांगपत्र भेजा है। संघ ने कहा कि जो शिक्षक- शिक्षिकाएं समग्र शिक्षा, विद्या समीक्षा केंद्र, निदेशालय या शासन में अटैच हैं या कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्काल अपने मूल कार्यालय के लिए कार्य मुक्त करें। ऐसा न होने पर संघ आंदोलन करने के साथ ही संबंधित कार्यालयों से संचालित गतिविधियों का बहिष्कार करेगा।