हरिद्वार ( डॉ. शिवा अग्रवाल )
किसी भी त्यौहार पर आजकल विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम्स देने का चलन है। अब दीपावली का त्यौहार आने को है जिसके चलते बाजार सजने लगे हैँ। मिठाइयों की खराब गुणवत्ता के कारण रेडीमेड आइटम्स की बाहर है। पर ऐसे में कुछ पारम्परिक टच लिये हैंड मेड सामान हो तो घर की सजावट में चार चाँद लग जाते हैँ। ऐसी ही विभिन्न आइटम्स की रेंज दीप्ति आर्ट स्टूडियो लेकर आया है। गिफ्ट हैंम्पर्स, पेंटिंग ऐसी की कोई भी वाह किये बिना नहीं रह सकता।
इस आर्ट स्टूडियो की संचालिका श्रीमती दीप्ति बताती है कि बाज़ार में गिफ्ट आइटम्स कि कोई कमी नहीं है। यह सब सामान देखने में एक जैसे लगते हैँ और अधिकतर मशीनों से बने होते हैँ, फैक्ट्री में तैयार होते हैँ। दीप्ति बताती हैँ कि उनके स्टूडियो कि खासियत ये है कि सभी सामान इकोफ्रेंडली हैँ तथा हैंडमेड है। इसी में आर्गेनिक सोप एवं विशेष रूप से तैयार किये चॉकलेट आदि हैँ। तरह तरह के गिफ्ट हैंम्पर्स, दीपावली के लिये बनाई गयी खास पेंटिंग्स, ब्रास की मूर्तियां एवं अन्य सामान है। यह स्टूडियो नये पुल के समीप मातृछाया हॉस्पिटल के ऊपर स्थित है।