हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की तीरंदाजी टीम ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। टीम के तीनों खिलाड़ी कक्षा छह के छात्र हैं।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि छात्र श्लोक सक्सेना, सिद्धार्थ किमोठी और कबीर वर्मा की टीम ने अंडर-14 आयु वर्ग में सीबीएसई की ओर से आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का आयोजन माउंट आबू स्कूल और महाराजा अग्रसेन स्कूल दिल्ली में 21 से 26 अक्तूबर तक हुआ था। जिसमें तीनों छात्रों ने रजत पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में 413 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।