हरिद्वार। आज सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बात डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कनखल की करें तो हाईस्कूल की परीक्षा में वरदान गोस्वामी एवं दैविक गर्ग ने संयुक्त रूप से 91.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने दोनों छात्रों को बधाई दी है। बताते चलें कि वरदान गोस्वामी शिक्षक रवि कुमार गोस्वामी के पुत्र हैं। वरदान गोस्वामी ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं अपने माता पिता को दिया है। वहीं दैविक गर्ग की सफलता एक निरंतर मेहनत का प्रतिफल है। दैविक ने बिना किसी ट्यूशन सेल्फ स्टडी के जरिए सफलता प्राप्त की है। दैविक की माता मोनिका एवं पिता विनोद गर्ग ने दैविक की सफलता का श्रेय उसके दिन रात परिश्रम एवं स्कूल के अध्यापकों को दिया है। वहीं राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने भी सभी सफल बच्चों को बधाई दी है।