अंतरमंडलीय तबादलों को लेकर 30 जनवरी से काउंसलिंग

देहरादून। माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग के अंतरमंडलीय तबादलों को लेकर 30 जनवरी से काउंसलिंग शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.एसबी जोशी ने बुधवार को यह आदेश जारी किए हैं।

दोनों मंडलों के अपर निदेशकों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि एलटी संवर्ग में अंतरमंडलीय तबादलों को लेकर जून 2024 में एसओपी जारी की गई थी, जिसमें कुछ संशोधन किया गया है। दरअसल, राज्य में निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते आयोग ने तबादलों की अनुमति नहीं दी। आयोग ने विभाग को सिर्फ ऐसे पात्र शिक्षकों की सूची बिषयवार आनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने की अनुमति दी है।

निदेशक जोशी ने बताया कि संवर्ग वार शिक्षकों के आवेदनों के साथ प्रमाण पत्र, पात्रता सूची, रिक्तियां संवर्ग वार 27 जनवरी तक दोनों मंडलों को अनिवार्य रूप से करनी होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना स्थानांतरण अधिनियम की धारा 15 (1) के अनुसार ही जाएगी। पात्र शिक्षकों की सूची एवं रिक्ति का अनुमोदन 28 जनवरी तक किया जाना है जबकि 30 और 31 जनवरी को मंडल संवर्ग के लिए जीआईसी नालापानी में काउंसलिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *