हरिद्वार। 01 अक्टूबर से शीतकालीन समय पर विद्यालय संचालन को लेकर अभी शिक्षक आदेश की प्रतीक्षा में हैँ। विदित हो की विभागीय कैलेंडर के हिसाब से शीतकाल में विद्यालय समय परिवर्तित हो जाता है। व्यवस्था के तहत 01 अक्टूबर से विद्यालय प्रातः 09.15 से अपराह्न 03.30 तक संचालित होते हैँ। जनपद हरिद्वार में अभी मौसम गर्म है इस कारण राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने समय को यथावत रखने की मांग की थीं। पूर्व के वर्षों में भी यह समय दशहरा तक यथावत रहता आया है। अभी दिन के समय मौसम का मिजाज गर्म है जिससे बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।