राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.3 में प्रवेशोत्सव आयोजित, उत्सव जैसे माहौल में हुआ बच्चों का स्वागत

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं विशेष भोज का आयोजन किया गया। इसमें नए बच्चों के प्रवेश के साथ अभिभावकों को विद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। सुबह से ही विद्यालयों में उत्सव सरीखा माहौल था। कुछ शिक्षक जहां घर घर जाकर प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित कर रहे थे वहीं स्कूलों में भी बच्चों के स्वागत की पूर्ण तैयारी थी।

राजकीय प्राथमिक नंबर 3  में आज सुबह से ही उत्सव सरीखा माहौल था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता रानी चंदोला ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें तथा विद्यालय की मासिक बैठकों सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं विद्यालय के परस्पर सहयोग से ही शैक्षिक गतिविधियां अच्छे से संपादित होंगी तथा बच्चों का मानसिक विकास संभव हो सकेगा। पार्षद सुनील कुमार ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित, साफ सुथरे तरीके से स्कूल भेजने का आह्वान किया। संबोधित करते हुए अन्य सहायक अध्यापकों ने भी  वर्ष पर्यंत चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इसमे बताया गया कि किस तरह प्रतिभा दिवस, डाउट क्लीयरिंग डे एवं इंग्लिश स्पोकन सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती विभा रानी, श्रीमती वंदना रोहिला, श्रीमती रेणु कटारिया, श्रीमती पूजा पाराशर ,श्रीमती निर्मल देवी, श्रीमती मंजू शर्मा श्रीमती सुषमा आर्य, श्रीमती प्रतिभा,श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती शिप्रा वाशिमकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *