राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 में बाल मेला आयोजित, बच्चों का शानदार प्रदर्शन, अभिभावकों ने की सराहना

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 टिबडी में आयोजित तीन दिवसीय बाल मेले का आज समापन हो गया। तीन दिवसीय मेले में बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों के साथ अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने भी मेले में प्रतिभाग किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 टिबडी में 22-24 मई तक बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस विशेष रूप से सभी अभिभावकों को व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया और बच्चों के द्वारा स्वागत गान ,नृत्य ,लोक गीत, ग्रुप सॉन्ग आदि का प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने बाल मेला में अपने-अपने कार्यों यथा चित्रकला ,क्राफ्ट ,कहानी ,स्वरचित कविता, मॉडल, सुलेख आदि का प्रदर्शन किया ।

बच्चों के द्वारा किए गए कार्य की अभिभावको व प्रबंधन समिति ने खुले मन से सराहना की और बच्चों को प्रेरित किया। अभिभावकों के द्वारा भी विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर बच्चों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया तथा विद्यालय परिवार का उत्साह वर्धन किया इस हेतु विद्यालय प्रधानाध्यापिका द्वारा उनको (अभिभावकों) को पुरस्कृत भी किया गया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रमा वैश ने विद्यालय में आए सभी अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया , विद्यालय को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय में आयोजित गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में तीन दिवसीय योजना व प्रारूप के सफल संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी अध्यापक को व विशेष रूप से प्रधानाध्यापिका रमा वैश का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *