कपकोट। पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के बारे में तो सभी ने बहुत कुछ सुना है। शिक्षकों के परिश्रम ने इस विद्यालय और उसके छात्रों को अलग ही मुकाम तक पहुँचाया है। शिक्षा में नवाचार हो या विभिन्न प्रतियोगिताएं सभी में कपकोट के बच्चे अव्वल रहते हैँ। इस बार नवाचार कि दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए बच्चों ने कुमायूँ में प्रार्थना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया है। कर्णप्रिय संगीत एवं मधुर प्रार्थना की हर कोई तारीफ कर रहा है।