फेयरवेल के नाम पर स्टंट, हुड़दंग एवं हवाई फायर करने के मामले में 70 छात्रों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज, पहचान में जुटी पुलिस, होटल भी राडार पर

हरिद्वार। निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच शहर की सड़कों पर हुड़दंग और हवाई फायरिंग करने वाले छात्रों पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने करीब 60 से 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पुलिस टीम वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी छात्रों को चिन्हित करने में जुट गई है। कुछ छात्रों की पहचान भी कर ली गई है। नाबालिगों को फेयरवेल पार्टी के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले सिडकुल क्षेत्र के फाइव स्टार होटल पर भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

नामी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा फेयरवेल के दिन नियम कानून को ताक पर रखकर भेल स्टेडियम के पास ऐसा हुड़दंग मचाया गया कि अब उनकी तलाश मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही है और बच्चों के अभिभावकों में बेचैनी है। वहीँ बच्चों कि इन हरकतों से स्कूल की बदनामी हो रही है।

गौरतलब है कि 03 जनवरी को सिडकुल के एक नामी होटल में कक्षा 12 के बच्चों कि फेयरवेल रखी गयी थी। इस फेयरवेल का आयोजन शाम को किया गया था। फेयरवेल से पहले दोपहर बाद लड़कों का ग्रुप कारों के काफ़िले से भेल स्टेडियम पहुंचा जहाँ पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से पहले फायरिंग कि गयी तथा कार से स्टंट किये गये। सूत्र बताते हैँ कि एक लम्बे समय से स्कूल में फेयरवेल को लेकर एकराय नहीं बन रही थी। कुछ बच्चों ने फेयरवेल आयोजित करने कि कोशिश कि परन्तु स्कूल प्रबंधन के डर से अलग अलग इसका आयोजन नहीं हुआ। गत दिवस फेयरवेल सिडकुल के होटल में आयोजित हुई जिससे पहले की यह घटना बताई जा रही है। सीनियर छात्रों ने टपोरियों की तरह हरकत करते हुए नियम क़ानून का जमकर मजाक उड़ाया तथा खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। पुलिस कप्तान ने मामले में कार्यवाही के निर्देश दिये हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *