यूपी के बिजनौर में हल्दौर ब्लॉक के गांव तुला के नवादा से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के परिषदीय विद्यालय में एक बच्चे को स्कूल के अंदर ही टीचर और अन्य स्टाफ बंद करके चले गए। जिससे बच्चा क्लास रूम में ही फंस गया। बच्चा स्कूल में ही रोता रहा। इसी बीच खंड विकास अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उस समय लगभग चार बजे थे तब उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत बच्चे को बाहर निकलवाया।