देहरादून। डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के महासचिव एवं NMOPS के महामंत्री इं मुकेश रतूड़ी के पिताजी बी.डी. रतूड़ी ( पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य एवं केंद्रीय अध्यक्ष) के निधन पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार जनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रतूड़ी बहुत मृदुभाषी सीधे सरल व्यक्ति थे और हमेशा उत्तराखंड के विकास के लिए प्रयासरत रहते थे वास्तव में वह जननायक थे इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष एसएस चौहान एवं पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली एवं उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, उमेश, सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई।