हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर के छात्रों ने एक शिक्षिका पर फीस वसूलने और फर्जी रसीदें देने का आरोप लगाया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कॉलेज प्रशासन का आरोप है कि अतिथि शिक्षक रूपाली शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग कर कई छात्र-छात्राओं को बैंक में फीस जमा नहीं करने के लिए प्रलोभन दिया। उन्होंने छात्रों से नगद व ऑनलाइन फीस वसूल ली। आरोप लगाया कि बदले में उन्हें पंजाब नेशनल बैंक, पीठ बाजार शाखा, ज्वालापुर की नकली मोहर लगी रसीदें थमा दीं। परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को रसीदें सौंपीं तो मामले का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि न तो फीस बैंक में जमा हुई है और न ही रसीदों पर लगी मोहर असली है। बैंक से पुष्टि करने पर पता चला कि मोहर भी फर्जी है और संबंधित खाता में कोई जमा नहीं हुआ है।