आज सवेरे रुड़की क्षेत्र का मामला प्रकाश में आया है। जहां ड्यूटी जाती एक युवती को कार ने टर्न लेते हुए कुचल दिया। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि युवती कार को टर्न लेते देख रुकी वहीं कार की स्पीड भी उतनी ज्यादा नहीं थी। ऐसा प्रतीत होता है चालक का ध्यान कहीं और था शायद मोबाइल पर भी हो सकता है। बहरहाल एक युवती की जान चली गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।