हरिद्वार। कर्मचारियों की कार्यालय में ससमय उपस्थिति एवं प्रतिबद्धता को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। कर्मचारियों से कहा गया है की वह समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें वरना कार्यवाही के लिये तैयार रहें।
जारी पत्र में कहा गया कि शासन की प्राथमिकताओं की ओर घ्यान आकृष्ट करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि समयशीलता, समयबद्धता, के प्रति अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण प्रतिबद्ध रहें। समयशीलता एवं समयबद्वता को नजर अन्दाज किये जाने से जहाँ एक ओर स्वच्छ प्रभावी संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाने की गति धीमी होती है वहीं दूसरी ओर सरकार की जनता को स्वच्छ पारदर्शी संवेदनशील और प्रभावी प्रशासन उपलब्ध करवाने की वचनबद्धता को धक्का लगता है और शासन की छवि धूमिल होती है। अतः सभी को समयशील व समयबद्ध रहते हुए कार्यशील रहना है। व्यवस्था को सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करे।
1:-सभी संस्थाध्यक्षों चाहे वे किसी भी स्तर के हों प्रतिदिन कार्यालय समय से पूर्व पहुंचें और अपने अधीनस्थ अन्य अधिकरियों व कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालय में यथा समय सुनिश्चित करायें।
2-उपस्थिति पंजिका में सभी कर्मचारियों का नाम व पदनाम अंकित किया जाय तथा प्रतिदिन नामित अधिकारी विद्यालयो हेतु निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे प्रातः 10:00 बजे उपस्थिति पंजिका अपने पास मंगवाकर अपनी टिप्पणी अंकित करेगें तथा कार्यालय हेतु निर्धारित समय 10:00 बजे प्रातः 10:15 उपस्थिति पंजिका अपने पास मंगवाकर अपनी टिप्पणी अंकित करेगें और कार्यालय में देरी से आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही निम्नानुसार सुनिश्चित करेगें।
(2अ) महिने में 1 दिन देर से आने पर मौखिक चेतावनी
(2ब) महिने में 2 दिन देर से आने पर-लिखित चेतावनी
(2स) महिने में 3 दिन देर से आने पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश काटा जाय।
(2द)-4 या इससे अधिक दिन देर से आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही।
