हरिद्वार। शिवालिक नगर, हरिद्वार की चार साल सात महीने की बच्ची ओजस्वी सिंह बच्छस पुत्री ठाकुर हिमांशु चौहान ने महज तीन सेकंड में उल्टी ए बी सी डी सुनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 में अपना नाम दर्ज करा लिया है।दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर की नर्सरी की छात्रा ओजस्वी ने यह प्रदर्शन किया।अंग्रेजी की उल्टी वर्णमाला सुनाने वाली प्री-स्कूलर बन गई है।उन्होंने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पलक झपकते ही जेड से ए तक सुनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
ओजस्वी की इस असाधारण उपलब्धि के बाद से उन्हें हरिद्वार के विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद हरिद्वार बृजपाल सिंह राठौर ने भी बच्ची का मनोबल बढ़ाते हुए दिया अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। अपनी इस विलक्षण प्रतिभा के दम पर हरिद्वार की नन्ही बेटी आज पूरे देश का गौरव बन गई है । इस अवसर पर अमर क्रांति अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन बहादराबाद हरिद्वार, अमरीश चौहान, धर्मपाल, अमित कुमार, संदीप शर्मा, शोभित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।