हरिद्वार। राज्य सरकार दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को बोनस एवं तीन फीसदी डीए का गिफ्ट देने जा रही है। राज्य के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों की महंगाई भत्ता बढ़ने की मुराद पूरी होने जा रही है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीन फीसदी महंगाई भत्ते के साथ ही दीवाली बोनस को मंजूरी दे दी है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद आदेश जल्द होने की उम्मीद है।
राज्य सरकार दीवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है। 1800 से 4800 रुपये ग्रेड पे पर यह लाभ दिया जाता है। बुधवार को वित्त मंत्री प्रेम चंद ने बताया कि बोनस और महंगाई भत्ते की फाइल मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेज दी गई है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दिया था। अभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी है। तीन फीसदी डीए बढ़ने पर यह 53 फीसदी हो जाएगा। कर्मचारियों को डीए का लाभ जुलाई माह से मिलेगा। माना जा रहा है कि सरकार जुलाई से अक्तूबर माह तक डीए एरियर के रूप में देगी जबकि नवंबर माह से नकदीकरण के रूप में भुगतान कर सकती है।