खंड शिक्षा अधिकारी को भेंट की जीजीआईसी संघीपुर की वार्षिक पत्रिका ” अपराजिता “

हरिद्वार। नवाचार एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देती एक अनूठी पहल के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संघीपुर की वार्षिक पत्रिका का प्रथम संस्करण आज खंड शिक्षा अधिकारी को भेंट किया गया। पत्रिका का नाम अपराजिता रखा गया है जिसमें छात्राओं के कार्यों को संकलित किया गया है।

बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि पत्रिका के रूप में बच्चों की अभिव्यक्ति को एक बढ़िया प्लेटफॉर्म मिला है जिसके लिए संपादक मंडल बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती बस उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है जो काम सिर्फ शिक्षक ही कर सकता है। इस अवसर पर आराधना गुप्ता ने कहा कि विद्यालय वार्षिक पत्रिका अपराजिता के इस प्रथम संस्करण में विद्यार्थियों की भावनाओं और विचारों को संकलित करने का प्रयास किया गया है यह पत्रिका विद्यालय के स्थापना से पिछले गत वर्षो में होने वाली विविध गतिविधियों तथा उपलब्धियों का एक संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत करती है इसमें विद्यालय की समर्पित शिक्षिकाओं के लेख ज्ञानवर्धन के साथ-साथ रुचि पूर्ण शैली में प्रेरणादायक साहित्य के रूप में है। उन्होंने कहा कि अपराजिता एक दस्तावेज है जो आने वाले बच्चों को ओर प्रोत्साहित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *