हरिद्वार। फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर आज अपने 70वें जन्मदिन को मनाने के लिए अपने मित्र अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे। वह सबसे पहले हरिद्वार के हरिहर आश्रम आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद दिया जिसके बाद उन्होंने गऊ पूजा करने के बाद परदेश्वर महादेव पर पूजा की। इस मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली उत्तराखंड में बनी फिल्म “तन्वी द ग्रेट ” को लेकर भी अपने प्रशंसकों से फ़िल्म देखने की अपील की, उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में उन्हें उत्तराखंड सरकार ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूरा सहयोग मिला है।
इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि ने अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का ब्रांड एम्बेसडर बताया । इस दौरान अनिल कपूर ने कहा कि आज अनुपम खेर ने मुझे अपने जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार बुलाया था इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी दोस्ती को 35 से 40 साल हो गए हैं और हम सब एक परिवार का ही हिस्सा है हमने एक साथ मिलकर कई फिल्में की है।