हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 19 में पैनासोनिक CSR का काम देख रही अभिप्रेरणा फाउंडेशन की और से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मेहमानों को तिलक लगाकर की गयी। उसके पश्चात स्वागत सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अभिप्रेरणा फाउंडेशन की और से दीपेश प्रसाद ने सभी बच्चों को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर श्रीमती पिंकी प्रसाद, फाउंडेशन के सभी सदस्य, मनोज कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक, कामिनी शर्मा, शालिनी अग्रवाल सहायक अध्यापक एवं संकुल प्रभारी रमा वैश उपस्थित रहे।