हरिद्वार। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीरा टोंगिया के प्रधानाध्यापक अमरीश चौहान को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षा, राजनीति एवं अन्य वर्गों से जुड़े लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेहद संयमित एवं दूसरों के दुख सुख में हमेशा खड़े रहने वाले शिक्षक अमरीश चौहान ने गत दिवस दुनिया को अलविदा कह दिया। अमरीश चौहान को पिछले वर्ष हृदय की समस्या के चलते ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में स्टंट डाले गए थे तबसे वह सामान्य जीवन जी रहे थे। गत दिनों अचानक उनकी शुगर बढ़ गई था वह उपचार के लिए देहरादून ले जाए गए जहां हृदयाघात के कारण उनकी मौत हो गई। आज अमरीश चौहान के पैतृक गांव अन्नेकी में सुबह से ही मिलने वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जिसको जब जैसे पता चला वह उनके घर की तरफ चल पड़ा। भारी सैलाब के बीच उनकी शवयात्रा हेतमपुर पुल के नजदीक स्थित शमशान पहुंची जहां उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। श्री चौहान के व्यवहार का ही परिणाम था जिसके चलते शिक्षा, राजनीति एवं अन्य वर्गों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन, उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ सहित अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।