हरिद्वार। एक तरफ सरकार के स्तर पर बीआरपी एवम सीआरपी के चयन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है वहीं दूसरी ओर वर्तमान में कार्यरत संकुल समन्वयकों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बात विकासखंड बहादराबाद की करें तो सामान्य दिनों में उन्हें अपने मूल विद्यालयों में अध्यापन करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर की ओर से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें इस बात का साफ उल्लेख है कि सामान्य दिनों में संकुल प्रभारी अपने मूल विद्यालयों में अध्यापन का कार्य करेंगे। देखा गया है कि जिस दौरान विभागीय कार्य की अधिकता नहीं होती उन दिनों भी कुछ संकुल प्रभारी अपने विद्यालयों से निकल लेते हैं। विकासखंड बहादराबाद के कई प्रभारी ऐसे हैं जो नियमित विद्यालय जाते हैं और विद्यालय का काम भी देखते हैं।