हरिद्वार। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमली विकासखंड लक्सर से सेवानिवृत होने पर सहायक अध्यापक राजकुमार का हरिद्वार में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने राजकुमार को शॉल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

दीक्षालय भवन कनखल में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आकाश सारस्वत ने कहा कि राजकुमार ने 31 वर्षों तक शिक्षा विभाग में लगन एवं निष्ठा से कार्य किया है। उनका कार्य व्यवहार एवं समर्पण अनुकरणीय रहा है। उन्होंने कहा की भले ही वह विभाग से सेवानिवृत हुए हैं परन्तु समाज को अपनी सेवा देते रहेंगे। अपने सम्बोधन में राजकुमार ने कहा कि यह अवसर न केवल मेरे कार्यजीवन का समापन है, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत भी है। इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए, पर हर चुनौती ने मुझे मजबूत बनाया और हर सफलता ने मुझे गर्वित किया। इस मौके पर मैं उन सभी पलों को याद करना चाहता हूँ, जो मेरे लिए अनमोल हैं। आप सभी का साथ मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के दीपक दीक्षित ने राजकुमार के कार्यों को सराहा और उनको स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. शिवा अग्रवाल, रवि कुमार गोस्वामी, शरद भारद्वाज, तेज प्रकाश, मदन पाल आदि ने भी सम्बोधित किया।