अपर सचिव रंजना दोस्ताना अंदाज में बच्चों से मिली, सफलता के लिए दी जरूरी टिप्स कहा मन लगाकर पढ़ें

हरिद्वार। अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने बुधवार को जीजीआईसी ज्वालापुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय न 03 तथा रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह व राजकीय विशेष गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण के दौरान छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि विद्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान तथा लाइब्रेरी को अपग्रेड करते हुए किसी बड़े हॉल या रूम में शिफ्ट करने व फेब्रीकेटेड रूम निर्माण करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि लाईब्रेरी में रिकमण्डेड किताबों के स्थान पर बच्चों की आयु एवं रूचि के अनुसार उनके लिए लाभकारी किताबे खरीदी जायें।

Oplus_16908288

उन्होंने टिंकरिंग लैब के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि छात्राओं को फिजिक्स के बेसिक कॉन्सेप्ट के बारे में जरूर बताया जाए। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग के मेंटिनेंस हेतु एस्टीमेट बनाकर जल्दी से शासन में भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने जीजीआईसी ज्वालापुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय न 03 तथा रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह में बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उनकी रूचि तथा भविष्य में क्या करना चाहते हैं आदि के बारे में जानकारी ली, जिसमें अधिकांश बालिकाओं ने डॉक्टर तथा बालकों ने क्रिकेटर व पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की।

अपर सचिव ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़े होकर अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देश व समाज का ना रोशन करें। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। खूब मेहनत करें और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आलस्य को त्यागना हो, अनुशासित रहते हुए पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े संघर्ष एवं मेहनत की आवश्यकता होती है। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि कर्म हमारे हाथ में हैं, फल की चिन्ता न करते हुए कर्म करते जाओ, एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोते हुए शेर के मुंह में कभी खुद शिकार नहीं जाता, शिकार के लिए जंगल के राजा को भी आलस्य छोड़कर मेहनत करनी पड़ती है, संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने टीचर्स के साथ-साथ अभिभावकों को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने टीचर्स को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि बच्चे अच्छी पढ़ाई की उम्मीद से आ रहे हैं, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक बच्चों के नाम बोर्ड की मेरिट सूची में लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये।

इस दौरान छात्राओं द्वारा नमामि गंगे के सौजन्य से प्लास्टिक मुक्त की मुहिम के तहत अपर सचिव व अन्य अधिकारियों को इको फ्रेंडली थैले भी भेंट किए गए।

राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित हॉल में इको सिस्टम लगाने के निर्देश दिए साथ ही बाल गृह में बच्चों से कविता ओर कहानी सुनी, विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि हम भी हॉस्टल में पढ़े हैं, आज के समय में पढ़ाई बेसिक चीज़ है, पढ़ाई और ज्ञान अर्जित करना चाहिए, पढ़ाई लिखाई बहुत कुछ दे सकती है, हर बच्चे को शिक्षा मिले इसीलिए आरटीई आया था, आपके अधिकार संरक्षित हों, आप पढ़ें लिखें और काबिल बनें।

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर, मुख्य प्रोबेशन अधिकारी अंजना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अधिकारी अविनाश भदौरिया, सीपीओ आज्ञा गुप्ता, अधीक्षक हेमचंद तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *