हरिद्वार। अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय न 03 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय न 03 में बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उनकी रूचि तथा भविष्य में क्या करना चाहते हैं आदि के बारे में जानकारी ली, जिसमें अधिकांश बालिकाओं ने डॉक्टर तथा बालकों ने क्रिकेटर व पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने छोटे-छोटे बालक एवं बालिकाओं के कॉन्फिडेंस देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों, अभिभावकों तथा टीचर्स की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा, बच्चों की देखभाल, पोषण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन चार्ट के अनुसार ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए, भोजन स्वादिष्ट बना हो, सफाई रहे, और बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 9 कक्षों में से 2 कक्षों में फर्नीचर न होने पर एक माह के भीतर फर्नीचर की व्यवस्था करने तथा कक्षा 4 की क्लास में में हवा के लिए खिड़कियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये।
अपर सचिव ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़े होकर अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देश व समाज का ना रोशन करें। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। खूब मेहनत करें और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आलस्य को त्यागना हो, अनुशासित रहते हुए पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े संघर्ष एवं मेहनत की आवश्यकता होती है। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि कर्म हमारे हाथ में हैं, फल की चिन्ता न करते हुए कर्म करते जाओ, एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोते हुए शेर के मुंह में कभी खुद शिकार नहीं जाता, शिकार के लिए जंगल के राजा को भी आलस्य छोड़कर मेहनत करनी पड़ती है, संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने टीचर्स के साथ-साथ अभिभावकों को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने टीचर्स को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि बच्चे अच्छी पढ़ाई की उम्मीद से आ रहे हैं, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक बच्चों के नाम बोर्ड की मेरिट सूची में लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर, मुख्य प्रोबेशन अधिकारी अंजना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अधिकारी अविनाश भदौरिया, सीपीओ आज्ञा गुप्ता, अधीक्षक हेमचंद तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज भंडारी उपस्थित थे।
—————