हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खांड गांव, बहादराबाद में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अपनी तरह के अनूठे कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर को संरक्षित रखने और नई पीढ़ी को इससे अवगत करने के उद्देश्य से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। समस्त छात्र, छात्राओं ,प्रधानाध्यापक अमित कुमार चतुर्वेदी, अध्यापक सुंदर पाल ने हवन पूजा में पूर्ण सहयोग दिया । पूजा में ग्राम प्रधान श्रीमती पार्वती बुटोला एवं उनके पति गुरदीप बुटोला जी यजमान के रूप में उपस्थित रहे।