30 नवंबर तक 10 घंटे का ऑनलाइन “Fundamentals of ICT Tools for School teachers” प्रशिक्षण नहीं किया तो रुकेगा वेतन

शिक्षा का अधिकार डेस्क। राज्य के सरकारी शिक्षकों को 30 नवंबर तक 10 घंटे का ऑनलाइन कोर्स “Fundamentals of ICT Tools for School teachers” हर हाल में करना होगा। उन्हें सिर्फ कोर्स ही पूरा नहीं करना है बल्कि कोर्स से जुड़ी ऑनलाइन परीक्षा भी पास करनी होगी। इस आधार पर उन्हें कोर्स से जुड़ा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे, उनका नवंबर महीने का वेतन रोक दिया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान शिक्षा परिषद (एससीईआरटी) ने ऑनलाइन कोर्स 2.0 जारी किया है। यह कोर्स स्कूली शिक्षकों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे वह शिक्षण को अधिक प्रभावी और आकर्षक बना सकेंगे। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि राज्य के प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट, पीएम श्री स्कूलों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रशिक्षकों को यह कोर्स अनिवार्य रूप से करना होगा। यह सर्टिफिकेट कोर्स है और ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद कोर्स पर आधारित एक परीक्षा भी शिक्षकों को पास करनी होगी। कोर्स के लिए शिक्षकों को ई-सृजन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 30 नवंबर तक कोर्स पूरा कर सर्टिफिकेट हासिल करने वाले शिक्षकों को ही नवंबर माह का वेतन मिलेगा।

 

यह कोर्स क्यों?

उत्तराखंड के स्कूलों में सूचना और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल बढ़ाने के लिए एससीईआरटी ने ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। शिक्षकों को सालभर में 50 घंटे इन ऑनलाइन कोर्स को करना जरूरी है। ये कोर्स शिक्षकों को डिजिटल कौशल और तकनीकी दक्षता बढ़ाने, कक्षाओं में तकनीकी संसाधनों के प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने और शिक्षकों के पेशेवर विकास पर केंद्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *