शिक्षा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली और एक बेहद परेशान करने वाली घटना हरियाणा के पानीपत से सामने आई है। जटल रोड स्थित एक स्कूल में बच्चे के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। वीडियो में दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को होमवर्क न करने पर रस्सी से खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा गया। स्कूल परिसर के भीतर हुई इस अमानवीय घटना ने बाल सुरक्षा कानूनों और शिक्षा संस्थानों की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू स्कूल के ड्राइवर अजय की करतूत है। मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली डोली ने बताया कि उनके 7 वर्षीय बेटे (दूसरी कक्षा का छात्र, जिसका इसी साल एडमिशन हुआ था) का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल का काम करके नहीं आया था। स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर लड़के को सबक सिखाने के लिए ड्राइवर अजय को बुलाया।अजय ने सजा देने की आड़ में हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। वह छात्र को ऊपर वाले कमरे में ले गया उसे रस्सियों से बांधा और खिड़की से उल्टा लटका दिया। इतना ही नहीं, अजय ने छात्र को थप्पड़ मारे, अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करके पिटाई दिखाई, और इस पूरी यातना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो बाद में छात्र की मां के पास पहुंचा, जिससे इस बर्बरता का खुलासा हुआ।